खतरनाक खेल--वाटर सर्फिंग( लहरबाजी)
वाटर सर्फिंग
हिंदी में इसे लहर बाजी भी कहते हैं।
इसमें एक लकड़ी के पट्टे पर खड़े होकर लहरबाज समुद्र की लहरों पर सवारी करते हैं।
एक पतली सी रस्सी से वह अपने आप को लकड़ी के तख्ते पर बांधकर बैलेंस करता है।
समुद्र के ऊंची उठती लहरों पर ही समुद्र की लहरों के साथ चलता है ।
यही वाटर सर्फिंग कहलाता है ।
दुनिया भर में समुद्र के किनारे यह खेल बढ़ता जा रहा है ।
यह एक खतरनाक खेल है इसमें जान जाने की भी ज्यादा गुंजाइश रहती है।
लहरों का यह खेल समुद्र की लहरों के साथ ही खेला जाता है।
लहरों के उठने के साथ लहर बाज उठता है और समुद्र की लहरों के साथ लहरबाज नीचे आता है।
लेकिन कभी-कभी लहर टूटने पर उसकी जान भी जा सकती है ।कभी लहरों के प्रभाव में आकर वह लहरों के साथ बहुत दूर निकल भी सकता है।
लेकिन भी इतनी खतरनाक होने के बावजूद या खेल को दुनिया भर में बहुत ही पॉपुलर होता जा रहा है ।
यहां तक कि ओलंपिक जैसे जेलों में भी उसका नाम आता है।
**
सीमा..
दैनिक प्रतियोगिता के लिए
Renu
28-Aug-2022 03:57 PM
👍👍
Reply
शताक्षी शर्मा
28-Aug-2022 06:33 AM
Shandar 👌
Reply
Chetna swrnkar
27-Aug-2022 07:59 PM
Bahut khub
Reply